मुल्ला नसरुद्दीन १०० साल के हो गए तो उनके मित्र ने पूछा यार मुल्ला तुन्हारे १०० साल तक जीने का क्या राज है
मुल्ला ने कहा २-३ दिनों तक ठहरें
मित्र ने फिर पूछा २-३ दिन में कैसे बता दोगे क्या खोज बीन में लगे हो
मुल्ला ने कहा नहीं दो तीन कम्पनियों से बात चल रही है जो कम्पनी ज्यादा देगी वही राज है एक बिस्कुट कम्पनी है ,एक बोर्नविटा वाले है और एक विटामिन बनाने वाली कम्पनी है
बहुत बढ़िया. वैसे सच तो ये है कि अगर मुल्ला के ज़माने में कंपनियां रही होतीं तो बेचारे 100 साल तक ज़िन्दा ही नहीं रहने पाए होते.
जवाब देंहटाएंसही है, इस उम्र में कुछ कमाई हो जाये.
जवाब देंहटाएंसही है जी.....मुल्ला का १०० साल जीने का राज अगर कुछ कमाई करा दे तो .....
जवाब देंहटाएंआज भी बडे स्तार का यही हाल है
जवाब देंहटाएं