आदरणीय लोगों को आज ये बताते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि चंडूखाने में आज से ऐसे चंडू सवालों की शुरुआत हो रही है कि इसका जवाब तो शायद दुनिया बनाने वाले के पास भी न हो लेकिन हमारे ब्लोगर बंधू इन सवालो का जवाब आसानी से दे सके ?
आज का प्रश्न-------
भगवान् ने पेट को बीच में क्यों लगाया ?उपर नीचे भी कर सकता था
प्रोसेसिंग सेन्टर है इनपुट और आउटपुट के लिए तो बीच ही में होगा...इधर से अंदर और उधर से बाहर...बीच में पेट प्रोसेसिंग करता है. समझ गये!!
जवाब देंहटाएंवाह उड़न तश्तरी जी क्या जवाब दिया है मान गए आपको
जवाब देंहटाएं