आज नवेगाँव डेम जाने का मौका मिला तो आपको भी जाने का रास्ता बता देता हुँ,रायपुर से नागपुर जाते समय राजनांदगाँव पड़ता है रायपुर से राजनांदगाँव की दूरी-70 किमी,नागपुर से राजनांदगाँव की दूरी-210 किमी, राजनांदगाँव से नागपुर की ओर चलते हैं राजनांदगाँव-तुमड़ीबोड़-उरईडबरी-बागनदी-देवरी(महाराष्ट्र)-कोहमारा से बाँये-नवेगाँव से बाँये-करीब 1/2 किमी जाने के बाद फिर से बाँये मुड़ जाईये आपका नवेगाँव डेम आ गया है राजनांदगाँव से दूरी 125 किमी ।
इस बार मोबाइल या कैमरा नहीं ले गया था तो सोरी जी फोटो नही दिखा पाया वैसे आप जाओगे तो दिल गार्डन-गार्डन हो जायेगा ।
जनाब राणा साहब
जवाब देंहटाएंशुक्रिया आपका अपनी सुखद यात्रा संस्मरण हमसे शेयर करने के लिये...यक़ीनन बेहतरीन जगह है नवेगाँव डैम....
शोएब जी आपका बहुत आभार जो आपने इस पोस्ट को अपनी बेशकीमती टिप्प्णी से नवाजा आगे भी यात्रा के अनुभव आप लोगों से शेयर करता रहूंगा
जवाब देंहटाएंधन्यवाद जी
जवाब देंहटाएं.
.
विज्ञान पहेली -17